श्री रेणुका जी: डॉ वाईएस परमार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ददाहू की सुरक्षा दीवार आज दोपहर गिर गई। नाहन-श्री रेणुका जी मुख्य मार्ग के किनारे बनी इस दीवार के गिरने से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था, लेकिन सौभाग्य से इन दिनों स्कूल में छुटियाँ चल रही हैं। बिना वर्षा के ही बुधवार दोपहर बाद जैसे ही दीवार के गिरने की आवाज सुनाई दी, लोग अपने घरों से बाहर आ गए | गनीमत यह रही कि इससे कोई जनहानि नहीं हुई ।
रेणुका जी – नाहन मुख्य सड़क मार्ग के साथ बने इस स्कूल की जब सुरक्षा दीवार गिरी तो संयोगवश कोई वाहन अथवा राहगीर इसकी चपेट में नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था । इस मार्ग पर अक्सर वाहनों की भारी आवाजाही रहती है | सुरक्षा दीवार गिरने से स्कूल की कैंटीन को भी खतरा उत्पन्न हो गया है | विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव ठाकुर ने सुरक्षा दीवार गिरने की पुष्टि करते हुए कहा की बरसात के कारण यह सुरक्षा दीवार गिरी है तथा जल्द ही इसे दोबारा बनवा दिया जाएगा ताकि बच्चों की सुरक्षा को कोई खतरा ना हो।