नाहन : ददाहू–संगड़ाह सड़क मार्ग पर खड़कोली के समीप गुरुवार को लंबे समय तक यातायात बाधित रहा, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। बीते दो से ढाई घंटे से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिनमें निजी वाहन, बसें और भारी मालवाहक वाहन फंसे रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम करीब तीन बजे पत्थर से भरा एक टिप्पर अचानक तकनीकी खराबी का शिकार हो गया। टिप्पर का फ्रंट एक्सल टूटने से वाहन बीच सड़क पर ही रुक गया। हालांकि किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई, लेकिन सड़क संकरी होने के कारण अन्य वाहनों को निकालना संभव नहीं हो पाया।

टिप्पर खराब होने के चलते ददाहू से संगड़ाह तथा संगड़ाह से ददाहू की ओर आने-जाने वाला पूरा यातायात प्रभावित हुआ। सड़क पर फंसे वाहन चालकों और यात्रियों को वाहन के ठीक होने का इंतजार करना पड़ा। मौके पर मैकेनिक द्वारा टिप्पर को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन यातायात सुचारू होने में अभी समय लगने की संभावना जताई जा रही है।
इस जाम का असर हरिपुरधार, नौहराधार सहित आसपास के इलाकों की ओर जाने वाले यात्रियों पर भी पड़ा है। उल्लेखनीय है कि ददाहू–संगड़ाह सड़क जिला मुख्यालय नाहन को उपमंडल संगड़ाह व अन्य क्षेत्रों से जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है, ऐसे में मार्ग अवरुद्ध होने से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।