नाहन : श्री रेणुका जी क्षेत्र में आज भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन ने विद्युत आपूर्ति को प्रभावित कर दिया। जानकारी के अनुसार, ददाहू विद्युत उपमंडल की 11 केवी लाइन, जो संगड़ाह उपमंडल मुख्यालय को जोड़ती है, दनोई के समीप भूस्खलन की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई। इस कारण संगड़ाह और आसपास के कई गांव अंधेरे में डूब गए।
विभाग ने आपूर्ति की अस्थायी बहाली के लिए इमरजेंसी कदम उठाते हुए 11 केवी ददाहू–संगड़ाह फीडर पर शटडाउन लिया है। सहायक अभियंता कोमल शर्मा ने हिल्स पोस्ट मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में करीब 3 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और लाइन की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

कोमल शर्मा ने यह भी बताया कि भूस्खलन जारी रहने से दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन लोगों की परेशानी कम करने के लिए विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है। जैसे ही मौसम में सुधार होगा, स्थायी मरम्मत कार्य को गति दी जाएगी।