ददाहू सब डिवीजन में 9 सितंबर को बिजली गुल

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : ददाहू व संगड़ाह क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 9 सितंबर 2025 को पूरे दिन बिजली संकट झेलना पड़ेगा। बिजली बोर्ड की ओर से जारी जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह 9:00 बजे से सांय 4:00 बजे तक 220/132 केवी विद्युत सब स्टेशन गिरिनगर में आवश्यक रखरखाव व मुरम्मत कार्य किया जाएगा।

इस कारण 33/11 केवी सब स्टेशन ददाहू और 33/11 केवी सब स्टेशन संगड़ाह सहित इनसे निकलने वाले सभी फीडरों पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। लिहाज़ा ददाहू सब डिवीजन के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों और कस्बों में बिजली आपूर्ति सुबह से लेकर शाम तक बंद रहेगी।

ददाहू सब डिवीजन

विभाग ने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में शटडाउन की तिथि व समय में बदलाव संभव है। बिजली बोर्ड ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।