ददाहू सिविल अस्पताल पार्किंग के ठेके की बोली 1.90 लाख रुपए लगी

Photo of author

By संवाददाता

श्री रेणुका जी: ददाहु सिविल अस्पताल की पार्किंग का ठेका आज 1 लाख 90 हजार रुपए में से दिया गया । बोली दाताओं में सबसे अधिक बोली सोहन सिंह तोमर ने लगाई। जिसके बाद यह पार्किंग का ठेका सोहन सिंह तोमर के नाम दे दिया गया | पार्किंग के लिए 18 लोगों ने बोली प्रक्रिया में भाग लिया था। बोली प्रक्रिया सिविल अस्पताल ददाहू के इंचार्ज डॉ अमनप्रीत व नाहन से आई टीम की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

dadahu parking

डॉक्टर अमनप्रीत ने बताया कि  पार्किंग की बोली लगाने वाले लोगों से ₹1000 व ₹ 10,000 का बैंक ड्राफ्ट लिया गया था। बोली दाताओं की ₹10,000 वापिस कर दिए गए, जबकि ₹1000 रोगी कल्याण समिति सिविल हॉस्पिटल ददाहू में जमा कर दिए गए हैं । डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने लिखित रूप में यह सभी शर्तें बोली दाताओं को पहले ही स्पष्ट कर दी गई थी | इस दौरान डॉक्टर व ठेकेदार उपस्थित थे।