मंडी: बुधवार को मंडी जिला के पुलिस थाना औट के तहत पड़ने वाले क्षेत्र टकोली मे किराये के मकान में रह रहे पति पत्नी को चिटटे के कारोबार करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है। यह यहाँ पर मजदूरी की आड़ में चिट्टे के कारोबार को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि टकोली मे यह दंपति चिट्टे का करोबार करते हैं। इस पर पुलिस का एक दल एएसआई आलमगीर के नेतृत्व मे इनके ठिकाने की तलाशी ली तो इनके कब्जे से 9 ग्राम चिटटा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ इन्होंने अपना नाम नरेश 29 वर्ष व 23 साल की इस की पत्नी जो हरियाणा के हांसी के निवासी बताया है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट 21 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के उपरांत रिमांड हासिल कर आगामी तफ्तीश की जाएगी।