नाहन : शिरगुल जन सेवा समिति राजगढ़ ने एक बार फिर मानवता की सेवा की मिसाल पेश करते हुए दीदग पंचायत के कड़ंग निवासी कमल राज को 11,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। सिलाई का काम करने वाले कमल राज पिछले छह माह से आंतों की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और अब तक उनके चार ऑपरेशन हो चुके हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है, क्योंकि परिवार में एकमात्र कमाने वाले कमल राज की आय पूरी तरह से बंद हो चुकी है
समिति के पदाधिकारियों ने व्यक्तिगत स्तर पर भी आर्थिक सहायता प्रदान की और कमल राज से मुलाकात कर उन्हें सहायता राशि सौंपी। समिति ने उन्हें आगे भी हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है। समिति के इस मानवीय प्रयास की दीदग पंचायत के सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार रणबीर ठाकुर, प्रताप सिंह ठाकुर सहित स्थानीय लोगों ने सराहना की और संस्था की आजीवन सदस्यता ग्रहण की।

दो वर्ष पूर्व गठित शिरगुल जन सेवा समिति लगातार आपदा प्रभावित, असहाय और बीमार लोगों की मदद में अग्रणी भूमिका निभा रही है। समिति ने मंडी आपदा में एक लाख रुपये की बड़ी सहायता राशि प्रदान की थी। इसके अलावा, समिति तीन गंभीर रूप से बीमार परिवारों को दो-दो हजार रुपये प्रतिमाह का निरंतर सहयोग दे रही है, और हाल ही में दो अन्य जरूरतमंद परिवारों को 5100-5100 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
समिति के संस्थापक रविंद्र ठाकुर ने कहा कि यह सेवा कार्य पूर्णतः मानवता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से प्रेरित है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि समिति जरूरतमंद लोगों की सहायता का यह क्रम आगे भी निरंतर जारी रखेगी।