नाहन : दस दिवसीय एनसीसी शिविर त्रिलोकपुर में संपन्न हो गया। शिविर के बारे जानकारी देते हुए शिविर प्रभारी कर्नल अमित विज ने बताया कि दस दिवसीय एनसीसी शिविर कैडेटों को अनुशासन में रहने तथा जीवन में किस प्रकार से हम दूसरों की मदद कर सकते हैं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान कैडेटों को पीटी, ड्रील, हथियारों, फायरिंग के साथ-साथ आर्मी में किस प्रकार से देश की सेवा की जाती है कि भी जानकारी दी।
शिविर के दौरान कैडेटों को ट्रेकिंग के साथ-साथ किस प्रकार हमारे सैनिक पहाड़ों पर रह कर देश की सेवा करते हैं के बारे में भी बताया गया। शिविर के दौरान कैडेटों ने खेल के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। शिविर के दौरान डा0 पवन गुप्ता ने आयुर्वेदिक चिकित्सा के बारे में भी कैडेटों को जानकारी दी। दस दिवसीय शिविर दस कैडेटों को सम्मानित किया गया। जिन्होंने अनुशासन, खेल, ड्रील व फायरिंग में अच्छा प्रदर्शन किया। शिविर को सफल बनाने के लिए शिविर प्रभारी कर्नल अमित विज ने जिला प्रशासन, स्कूल के प्रधानाचार्य, आईपीएच विभाग के अधिकारियों, त्रिलोकपुर स्थित यात्री निवास व पंचायत प्रधान का धन्यवाद किया।