सोलन: दाड़लाघाट में 30 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े गए महिला और पुरुष के मामले में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने रिमांड के दौरान हुई पूछताछ और तकनीकी जांच के आधार पर इस रैकेट के मुख्य सप्लायर को पंजाब के जीरकपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया सप्लायर नशे का पुराना तस्कर है और उस पर पहले भी 50 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े जाने का मामला दर्ज है।

पुलिस के अनुसार, 17 अक्टूबर को 30 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किए गए अंकुश कौशल और शिवानी से रिमांड के दौरान सख्ती से पूछताछ की गई। दोनों ने खुलासा किया कि वे चिट्टे की यह खेप जीरकपुर निवासी अमित गुप्ता नाम के व्यक्ति से लाए थे।
इस जानकारी पर दाड़लाघाट पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 19 अक्टूबर को जीरकपुर में दबिश देकर 38 वर्षीय सप्लायर अमित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे भी चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।