दाड़लाघाट पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की 130 पेटियां, मंडी के दो युवक धरे

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला की दाड़लाघाट पुलिस ने नववर्ष के पहले ही दिन नशा माफिया के खिलाफ एक बड़ी और सफल कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने गश्त के दौरान एक टाटा गुड्स कैरियर वाहन को रोककर उसमें तस्करी कर ले जाई जा रही अवैध शराब की भारी खेप बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने मंडी जिला के रहने वाले दो युवकों को काबू किया है, जिनके कब्जे से अंग्रेजी और देसी शराब की कुल 130 पेटियां (1560 बोतलें) बरामद हुई हैं। पुलिस ने वाहन को जब्त कर आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

घटनाक्रम के अनुसार, 1 जनवरी 2026 को दाड़लाघाट पुलिस की एक टीम छामला क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को विश्वस्त सूत्रों से गुप्त सूचना मिली कि राहुल और पवन कुमार नामक व्यक्ति एक गाड़ी (HP-82A-4645) में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत नवगांव में नाकाबंदी की। जब उक्त संदिग्ध वाहन को रोककर जांच की गई, तो उसमें दो व्यक्ति सवार पाए गए, जिनकी पहचान राहुल और अजय कुमार के रूप में हुई है। ये दोनों आरोपी मंडी जिले की बल्ह तहसील के रहने वाले हैं। जब पुलिस ने वाहन की गहनता से तलाशी ली, तो गाड़ी के पीछे वाले हिस्से से शराब का बड़ा जखीरा बरामद हुआ।

जांच में कुल 130 पेटियां शराब पाई गईं, जिनमें 55 पेटियां अंग्रेजी शराब (660 बोतलें) और 75 पेटियां देसी शराब (900 बोतलें, मार्का ऊना नंबर-1 व संतरा पैराडाइज) शामिल थीं। जब पुलिस ने आरोपियों से इतनी भारी मात्रा में शराब ले जाने का परमिट या लाइसेंस मांगा, तो वे मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। इस पर पुलिस ने दाड़लाघाट थाने में मामला दर्ज कर तस्करी में प्रयुक्त टाटा वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है।

दोनों आरोपियों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 35(3) के तहत नोटिस देकर पाबंद किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि शराब की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां खपाया जाना था, साथ ही आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।