दाड़लाघाट में किराए के कमरे से चल रहा था चिट्टे का धंधा, 30 ग्राम हेरोइन सहित 2 गिरफ्तार

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) ने दाड़लाघाट क्षेत्र में नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शुक्रवार को स्यार काटली गांव में एक किराए के कमरे में छापा मारकर 30 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, SIU टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि स्यार गांव में किराए पर रह रहे एक महिला और पुरुष, दाड़लाघाट व आसपास के इलाकों में युवाओं को चिट्टा बेचने का धंधा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनके कमरे पर छापा मारा।

तलाशी के दौरान कमरे से 30 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से 39 वर्षीय अंकुश कौशल (निवासी कुमारसैन, शिमला) और 26 वर्षीय शिवानी (निवासी घुमारवीं, बिलासपुर) को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने दाड़लाघाट थाने में दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है और उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।