दादी धोखे से लाई पोते के लिए बालिका वधु

सिरसा: साठ साल की एक वृद्धा अपने पोते की खातिर शहर की एक नाबालिग किशोरी को बहकाकर वधु बना दिया। वृद्धा ने किशोरी को दिल्ली ले जाकर अपने पोते संग शादी करा दी। शादी के तीन माह बाद किशोरी सिरसा पहुंची और पुलिस स्टेशन पहुंचकर आप बीती सुनाई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को दादी और उसके पोते को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

शहर के रंगड़ी रोड पर स्थित शिवपुरी कॉलोनी के इकबाल सिंह की 15 साल की बेटी जैन कन्या स्कूल में 8वीं कक्षा की छात्रा है। 17 जून को वह अकेली धार्मिक स्थल पर गई थी। वहां उसकी मुलाकात बहादुरगढ़ के एक वृद्धाश्रम में रहने वाली शांति देवी (60) हुई। किशोरी के अनुसार शांति देवी ने कहा कि ‘बेटी मेरे साथ चल मैं तुझे रानी बनाकर रखूंगी।Ó वह उसकी बातों में आ गई और अगले ही दिन वह उसके साथ बहादुरगढ़ चली गई। वहां वह पांच दिन तक रही। शांति देवी उसे 24 जून को दिल्ली ले गई और कृष्णानगर इंद्रा कॉलोनी में बेटे ओमप्रकाश के घर रही। यहां शांति देवी ने अपने पोते ललित कुमार (25) से उसकी शादी करा दी।