दिल्ली की जीत से प्लेऑफ की रेस हुई रोमांचक, लखनऊ को 19 रन से हराया

नाहन : आईपीएल 2024 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। लखनऊ ने टॉस जीत कर दिल्ली को बल्लेबाजी का न्योता दिया।

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 208 रन बनाए थे। अभिषेक पोरेल ने 33 गेंद में 58 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंद में 57 रन की नाबाद पारी खेली थी।

जवाब में लखनऊ की टीम की शुरुआत काफी ख़राब रही। पावरप्ले में ही टीम ने 4 विकेट खो दिए हालांकि निकोलस पूरन 27 गेंद में 61 और अंत में अरशद खान 33 गेंद में 58 रन ने लड़ने की कोशिश की। पर लखनऊ जीत से 19 रन दूर रह गया। दिल्ली की ओर से ईशांत शर्मा ने तीन विकेट झटके।

दिल्ली की जीत से राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है। उसके 16 अंक हैं। राजस्थान के अलावा सिर्फ 2 और टीम ही 16 या इससे ज्यादा अंक प्राप्त कर सकती है। राजस्थान का एक और मैच बचा है। वहीं, चेन्नई के 13 मैचों में 14 अंक और सनराइजर्स हैदराबाद के 12 मैचों में 14 अंक हैं। इसके अलावा कोई और टीम 14 से ज्यादा अंक नहीं बना पाएगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।