दिवाली पर मिठाई नहीं, कार की चाबी: CEO एम.के. भाटिया ने 51 कर्मचारियों को गिफ्ट की कारें

Photo of author

By पंकज जयसवाल

चंडीगढ़ : दीपों के त्योहार दिवाली के अवसर पर, चंडीगढ़ की फार्मास्यूटिकल कंपनी MITS (मिट्स) एक बार फिर अपने कर्मचारियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आई है। उद्यमी और समाजसेवी एम.के. भाटिया के नेतृत्व वाली इस कंपनी ने अब तक कुल 51 कर्मचारियों को लग्जरी कारें भेंट करके सबको चौंका दिया है। इस शानदार पहल के साथ, MITS चंडीगढ़ की ऐसी पहली कंपनी बन गई है जिसने लगातार तीसरे साल इतने बड़े पैमाने पर अपने स्टाफ को गाड़ियां तोहफे में दी हैं।

‘कार गिफ्टिंग का हाफ सेंचुरी’

MITS हेल्थकेयर कंपनी के CEO एम.के. भाटिया ने इस उपलब्धि को मजाकिया अंदाज़ में “कार गिफ्टिंग का हाफ सेंचुरी” करार दिया। उपहार स्वरूप दी गई इन गाड़ियों में टॉप पोस्ट पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए एसयूवी (SUV) भी शामिल हैं। चमचमाती नई कारों की चाबी मिलते ही कर्मचारियों में खुशी और कृतज्ञता का माहौल छा गया। इस अवसर पर टीम ने एक भव्य “कार गिफ्ट रैली” भी निकाली, जिसने पूरे शहर का ध्यान आकर्षित किया।

‘ऑटो से उतारकर कारों में लाना चाहता हूँ’

कर्मचारियों को कारें गिफ्ट करने के पीछे की अपनी अनोखी सोच बताते हुए एम.के. भाटिया ने कहा, “मैं अपने कर्मचारियों को बाइक और ऑटो से उतारकर कार में लाना चाहता हूँ। पिछले 3 वर्षों से हम अपने कर्मचारियों को कारें बांट रहे हैं।” उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पहल दिखावा नहीं, बल्कि टीम भावना और परिवार जैसे रिश्ते को मजबूत करने का प्रयास है। भाटिया ने कहा, “जब मेरा सपना पूरा हुआ तो कर्मचारियों के सपने भी पूरे होने चाहिए। सभी कर्मचारी जुनून से काम करते हैं, इसलिए उनके सपने पूरे करना हमारी जिम्मेदारी है।”

गरीबी से उठकर बनाई 12 कंपनियों की सल्तनत

एम.के. भाटिया का जीवन संघर्ष और सफलता की मिसाल है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले भाटिया साल 2002 में मेडिकल स्टोर चलाते हुए दिवालिया हो गए थे और उन पर करोड़ों रुपए का कर्ज था। इसके बाद, उन्होंने 2015 में चंडीगढ़ आकर फार्मास्यूटिकल कंपनी शुरू की और सफलता हासिल की। आज उनकी 12 कंपनियां चल रही हैं।

पार्किंग की समस्या तक पहुंची पहल

भाटिया ने बताया कि अब तक वह 100 से ज्यादा कर्मचारियों को गाड़ियां दे चुके हैं। पहले गाड़ियां कंपनी के नाम पर ली जाती थीं, लेकिन अब सीधे कर्मचारी के नाम पर ही दी जाती हैं। हालांकि, उनका कहना है कि अब ऑफिस (पंचकूला और चंडीगढ़) के पास पार्किंग की समस्या होने लगी है, जिसके लिए भी काम किया जा रहा है।

इस उदारता भरे कदम ने एक बार फिर एम.के. भाटिया को सोशल मीडिया पर सुर्खियों में ला दिया है। उनकी “कार गिफ्टिंग रील्स” तेजी से वायरल हो रही हैं, और लोग इसे “आधुनिक कॉर्पोरेट संस्कृति में प्रेरणा का बेंचमार्क” बता रहे हैं। लगातार तीसरे वर्ष, MITS कंपनी ने न केवल दीप जलाए, बल्कि कृतज्ञता और प्रेरणा की भावना से अपने कर्मचारियों के दिलों को भी रोशन कर दिया है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।