दिव्यांग व बुजुर्ग घर बैठे डाल सकेंगे वोट: अश्विनी कुमार

Photo of author

By Hills Post

मंडी: हिमाचल में पहली बार 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों व दिव्यांग मतदाता पोस्टल बैलट के जरिए घर बैठे मतदान कर सकेंगे। घर से वोट की सुविधा ऑप्शनल होगी।  यह जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी,मंडी  अश्वनी कुमार ने मतदान केंद्र तक पहुंचने में असमर्थ लोगों को अपने मत का प्रयोग सुनिश्चित बनाने के लिये गठित डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमेटी आन एक्सेसिबल इलेक्शन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

उन्होंने बताया कि दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक उन वयोवृद्ध व्यक्तियों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा की गई है। इसमें ऐसे लोगों की इच्छा पर निर्भर होगा कि वे बूथ पर डालना चाहते हैं या फिर पोस्टल बैलेट से मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए उन्हें चुनाव घोषित होने के बाद और इलेक्शन की नोटिफिकेशन के पांच दिन के अंदर निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन करना होगा। आवेदन संबंधित मतदान केंद्र का बूथ स्तर का अधिकारी घर पर भरेगा। उनके वोट की गोपनीयता भी रखी जायेगी।

बैठक में  दिव्यांग संघ की प्रधान हेमलता पाठक, एन. के. शर्मा प्रेसिडेंट सहयोग कल्याण समिति, डिप्टी एस.पी. देवराज, डॉ. पबनेश कुमार, तहसीलदार निर्वाचन विजय कुमार उपस्थित थे ।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।