Demo

Hills Post

दि ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा 27 अप्रैल को पहुंचेगे भारत

नाहन: डब्ल्यू-डब्ल्यूई रेस्लिंग में अपनी धाक जमाने वाले सिरमौर के गबरू दि ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा का 27 अप्रैल को दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत होगा। सिरमौर के धिराइना गांव के दलीप की फलाईट 27 अप्रैल की रात्रि को आठ बजे दिल्ली में लैंड करेगी। एनवीओ न्यूज से हुई फोन पर बातचीत पर खुलासा करते हुए दि ग्रेट खली ने बताया कि उनकी सबसे बेहतरीन हालीवुड की फिल्म मैक ग्रोवर 21 मई को यूएसए में रिलीज होगी। टेन स्पोर्टस के साथ तयशुदा कार्यक्रम के तहत दि ग्रेट खली 28-29 को दिल्ली में होंगे तथा 30 अप्रैल से दो मई तक मुंबई में टेन स्पोर्टस द्वारा स्पोर्टस कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, वहीं आठ मई को गुडगांव हरियाणा में योद्वाओं के महासंग्राम में बतौर विशेष अतिथि उपस्थित होंगे। खली ने बताया कि इस बार भारत प्रवास के दौरान तीन मई को फलाइट से अमृतसर पहुंचेंगे। खली अमृतसर में जालंधर अपनी ससुराल भी जाएंगे।

खली ने अपनी इच्छा जाते हुए बताया कि इस बार वे अपनी सुसराल में मक्की की रोटी जरूर खाएंगे। सूत्रों से पता चला है कि खली पंजाब पुलिस में अपनी संस्पेंशन को लेकर पंजाब के उपमुख्यमंत्री व डीजीपी से भी भेंट कर सकते है। दि ग्रेट खली के इस्तकबाल को लेकर सिरमौरवासियों में खुशी की लहर दौड गई है। दिल्ली में खली के स्वागत दल में सिरमौर की मशहूर फैशन डिजाइनर विपाशा चौहान हिमाचली परंपरागत कुल्लवी पटटी से बना एक विशेष परिधान खली को भेंट करेगी। जिला सिरमौर से आस्था वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता, शैलेंद्र कालरा, राजेश परमार व पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद संजीव शर्मा दिल्ली में खली का स्वगत करेंगे। संभावना यह भी जताई जा रही है कि पांच या छह मई को खली पांवटा साहिब भी आ सकते है। खली भारत प्रवास के दौरान जालंधर स्थित अपनी रेस्लिंग की अकादमी भी जाएंगे। हालांकि खली की वापसी की तारीख अभी निश्चित नहीं है, परंतु संभावना है कि दस मई को खली यूएसए वापिस जा सकते है।