दीया चौहान ने सुंदरनगर जोनल कला उत्सव में कार्ड बनाकर जीता दिल

Photo of author

By Hills Post

सुंदरनगर: मंडी जिला के सलवाहण शिक्षा खंड की पांचवीं कक्षा की छात्रा दीया चौहान ने एक बार फिर अपनी कला का लोहा मनवाया है। राजकीय प्राथमिक पाठशाला चांबी की छात्रा दीया ने सुंदरनगर जोन में आयोजित जोनल स्तरीय कला उत्सव की कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है।

प्रतियोगिता का विषय “आपदा प्रबंधन” था, जिस पर दीया ने एक आकर्षक और संदेशपूर्ण कार्ड तैयार किया। अपने कार्ड के माध्यम से दीया ने यह संदेश दिया कि आपदा के समय यदि सतर्कता, सहयोग और सजगता बरती जाए तो बड़े नुकसान से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों और आयोजकों ने दीया के इस प्रयास को खूब सराहा।

यह पहली बार नहीं है जब दीया ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। वह पिछले कला उत्सव में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर चुकी हैं, जिससे उन्होंने अपने स्कूल और पूरे मंडी जिले का नाम रोशन किया था।

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, चांबी की अध्यापिका लीना शर्मा ने दीया की प्रशंसा करते हुए कहा कि दीया एक बहुत ही प्रतिभाशाली और मेहनती छात्रा है। उसकी रचनात्मकता उसे भविष्य में निश्चित रूप से नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। दीया की लगातार सफलता उसे अपने क्षेत्र के अन्य छात्रों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बना रही है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।