दुधे दी कमी हुण रहणी नी भाई

ज्वालामुखी:    ‘दूध गंगा योजना धूमले चलाई, दुधे दी कमी हुण रहणी नी भाई’ नामक गीत गाकर ज्वालामुखी निर्वाचन क्षेत्र के गांव टिप्प व थलामण में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कांगड़ा के कलाकारों ने लोगों को दूध गंगा योजना में सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न लाभों के बारे जानकारी दी।  प्रदेश सरकार के गौरवमयी साढ़े तीन वर्ष के दौरान अर्जित विभिन्न उपलब्धियों एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिये विभाग के कलाकारों ने चंगर क्षेत्र में एक आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों का भरपूर मनोरंजन किया गया।

नाट्य दल की प्रभारी नसीम बाला ने मंच संचालन करते हुए सरकार की उपलब्धियों एवं कार्यक्रमों का एक रूबाई ‘धूमल सरकार ने विकास का मुख गांव की ओर मोड़ा है, पूरे प्रदेश का संतुलित विकास करके, ऊपर-नीचे हिमाचल का भ्रम तोड़ा है’ सुनाकर श्रोताओं की वाही-वाही लूटी।

नसीम बाला ने बताया कि जिला के चंगर क्षेत्र में लोगों को सरकार की उपलब्धियों की जानकारी के साथ साथ लघु बचत, दूध गंगा, अटल स्वास्थ्य सेवा, मातृ सेवा, पॉली हाउस के अतिरिक्त समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों के उन्मूलन के लिए लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि नाट्य दल द्वारा इस क्षेत्र की सभी पंचायतों में एक विशेष प्रचार अभियान चलाकर सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

विभाग के कलाकारों द्वारा ‘निखट्टू पुत्र’ नामक लघु हास्य नाटिका प्रस्तुत करके बरोजग़ारों को स्वरोजग़ार आरम्भ करने के लिये सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभ उठाने का संदेश दिया। दल के अन्य कलाकार देसराज, निकेश, लक्ष्मी, पूजा, निम्मो व पुरूषोतम एवं लक्की ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ योजनाओं की जानकारी दी।

Demo