दूध गंगा योजना के अर्न्तगत 1.37 करोड़ के ऋण स्वीकृत:भटनागर

Demo ---

धर्मशाला : किसानों की आर्थिकी सृदढ करने के लिये सरकार द्वारा चलाई जा रही दूध गंगा योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष के दो मास में कांगडा जिला में डेयरी फार्मिंग के 106 मामले स्वीकृत किये गय जिन्हें 1.37 करोड़ के ऋण प्रदान किये गये जबकि गत वर्ष के दौरान इस योजना के तहत किसानों को 1.91 करोड़ के ऋण दिये गये थे ।

यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त डा0 संदीप भटनागर ने आज यहां जिला ऋण योजना की स्थाई समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये दी । बैठक का आयोजन जिला के अग्रणी बैंक पंजाब नैशनल बैंक द्वारा किया गया था ।

उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिला में दुग्ध उत्पादन की अपार क्षमता विद्यमान है तथा प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के दृष्टिगत प्रदेश में 300 करोड़ रुपए की दूध गंगा योजना आरंभ की गई है जिसके अंतर्गत समूह अथवा व्यक्तिगत लाभार्थी को डेयरी फार्म खोलने के लिए दस दुधारू पशुओं की खरीद पर तीन लाख रुपए की ऋण राशि प्रदान की जाती है जिसमें 50 प्रतिशत राशि ब्याजमुक्त तथा शेष राशि पर न्यूनतम दर पर ब्याज की व्यवस्था की गई है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने जानकारी दी कि इस परियोजना के तहत डेयरी फार्मिंग खोलने के अतिरिक्त दुग्ध संग्रहण हेतु 2000 लीटर क्षमता वाला दुग्ध अभिशीतन संयंत्र की खरीद के लिए 15 लाख रुपए के ऋण की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार दुग्ध उत्पाद निर्मित करने हेतु 10 लाख रुपए, डेेयरी उत्पाद के निर्यात हेतु कोल्ड चैन की खरीद हेतु 20 लाख रुपए और दूध भंडारण के लिए अभिशीतन केंद्र के निर्माण के लिए 25 लाख रुपए के ऋण प्रदान करने की परियोजना में व्यवस्था की गई है जबकि निजी वैटनरी क्लीनिक खोलने के लिए इस परियोजना में लाभार्थी को 1.50 लाख तथा मोबाईल यूनिट के लिए दो लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस योजना के तहत आवेदन करने वाले लोगों को शीघ्र ऋण स्वीकृत करें ताकि इस योजना का लाभ मिल सके और दूध उत्पादन में बढोतरी हो सके ।

उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयन्ती ग्राम रोजगार योजना के तहत 8 ़62 करोड़ के ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है जबकि पिछले वर्ष 9 करोड के ऋण प्रदान किये गये थे ।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि एससी एसटी निगम 764 परिवारों के सदस्यों को छोटे व्यवसाय करने के लिये निगम के माध्यम से 260.74 लाख प्रदान किये जा चुके हैं जबकि 34.12 लाख पूंजि अनुदान देकर लाभान्वित किया गया है । इसके अतिरिक्त निगम ने विभिन्न व्यवसायों जैसे सिलाई कढाई, कम्पयूटर तथा ड्राईविंग प्रशिक्षण के शत प्रतिशत लक्ष्य पूरे करते हुये 60 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया । शिक्षा अघ्ययन के लिये ब्याज मुक्त ऋण योजना के अधीन 12 योग्य युवतियों को व्यवसाय कोर्स हेतु 4.10 लाख रूपये उपलब्ध करवाये ।

इसके अतिरिक्त बैठक में पॉलिहाउस, डीआरआई, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अतिरिक्त अन्य मदांे पर चर्चा हुई ।

बैठक में सभी बैंकों के अधिकारी, परियोजना अधिकारी, डॉ0 हरीश गज्जू के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।