दूरसंचार विभाग द्वारा लोक अदालत का आयोजन

Demo ---

ज्वालामुखी: ज्वालामुखी में दूरसंचार विभाग द्वारा लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता धर्मशाला दूरसंचार जिला के महाप्रबंधक दीपक चर्तुवेदी ने की। लोक अदालत में जिला कांगड़ा के देहरा,ज्वालामुखी,ज्वाली,शाहपुर,नुरपूर, व अन्य उपभोक्ताओं की दूरसंचार सम्बन्धी शिकायतों को सुना गया। विभिन्न उपमंडलों से आए हुए अधिकतर उपभोक्ता अपने पुराने बिलों के भुगतान की शिकायतें लेकर लोक अदालत में पहुंचे,जिनका आपसी सहमति से तुरंत समाधान कर दिया गया।

दूरसंचार के जिला महाप्रबंधक दीपक चर्तुवेदी ने बताया कि जिला कांगड़ा में दूरसंचार सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है,ताकि इस क्षेत्र में उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में बी.एस.एन.एल.उपभोक्ता सिगनल को लेकर परेशानी झेल रहें है वहां पर अतिरिक्त टावर लगाकर इस समस्या का निवारण किया जाएगा। दीपक चर्तुवेदी ने बताया कि विभाग जिला कांगड़ा में जल्द से जल्द थ्री जी सेवाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रहा है,जिसके लिए आवश्यक उपकरण लगाए जा रहें है। लोक अदालत व खुला सत्र के दौरान विभाग के उप महाप्रबंधक मोहन लाल कौंडल,बरिष्ठ लेखा अधिकारी उपमंडल अधिकारी देहरा रमेश कुमार,ज्वालामुखी राजेश चौधरी,रमेश कटोच,मंडल अभियंता सुरेंद्र खराडिय़ा,अशोक कुमार,राजेश पठानियां वाणिज्य अधिकारी धर्मशाला सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।