“ देई ” कार्यक्रम के तहत छात्राओं को करवाया मेडिकल कालेज  का एक्सपोजर विजिट

Photo of author

By पंकज जयसवाल

मंडी : बाल विकास परियोजना सदर के पर्यवेक्षक वृत्त नेरचौक द्वारा मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) भंगरोटू की बारहवीं कक्षा की विज्ञान विषय की छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत जिला प्रशासन मण्डी द्वारा शुरू किए गए “देई”  कार्यक्रम के तहत मेडिकल कालेज नेरचौक का एक्सपोजर विजिट करवाया गया जिसमें उक्त छात्राओं को चिकित्सा सेवाओं तथा स्वास्थ्य क्षेत्र में करियर तलाशने की संभावना बारे प्रेरित किया गया। उक्त एक्सपोजर विजिट में पर्यवेक्षिका वृत नेरचौक तथा मेडिकल कालेज नेरचौक के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

इसके अतिरिक्त बाल विकास परियोजना सदर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत “देई” कार्यक्रम के तहत बेटियों के सशक्तिकरण तथा हर क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं।ये जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी,सदर,मंडी वंदना शर्मा ने दी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।