श्री रेणुका जी : देवभूमि क्षेत्रीय संगठन व स्वर्ण सभा सामान्य वर्ग आयोग पर अधिनियम बनाने की मांग को लेकर कल 16 मार्च के दिन सचिवालय घेराव करने के ऐलान कर चुका है। संगठन ने प्रदेश सरकार को 15 मार्च रात्रि 12 बजे तक का समय दे रखा है। देवभूमि क्षेत्रीय संगठन व स्वर्ण सभा ने कहा है कि यदि सामान्य वर्ग आयोग पर सरकार एक्ट बनाने की घोषणा नहीं करती है तो 16 मार्च के दिन सचिवालय का घेराव किया जाएगा। संगठन ने एक लाख लोगों के साथ सचिवालय का घेराव करने का आह्वाहन किया है |
इस आह्वाहन के चलते जिला सिरमौर से भी देवभूमि क्षेत्रीय संगठन व स्वर्ण सभा के कार्यकर्ताओं आज देर शाम शिमला की और जा रहे थे कि ददाहू पहुंचने पर पुलिस कर्मियों के साथ बहस अथवा नोकझोंक शुरू हो गई | इस बीच ददाहू में करीब 2 घंटे मुख्य सड़क पर यातायात बाधित रहा। गौरतलब है कि, उपमंडल शिलाई व संगड़ाह तथा रेणुकाजी के आसपास के गांव से काफी संख्या में कार्यकर्ता शिमला के लिए निकलना चाहते थे लेकिन पुलिस ददाहू में नाका लगाकर गाड़ियों के दस्तावेजों की चैकिंग कर रही थी | इस बीच एक बस के पास रूट परमिट नहीं होने से मामला गरमा गया और बहस शुरू हो गई, काफी समय के बाद रात करीब साढ़े 9 बजे बस को रोक कर अन्य छोटी गाड़ियों को निकलने दिया गया।