देश की भावी पीढ़ी को खोखला कर रहे ड्रग्स तस्कर, आतंकवाद से भी बड़ी चुनौती: अजय सोलंकी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला सिरमौर पुलिस द्वारा आज नशे के विरूद्ध जागरूकता अभियान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक नाहन विधानसभा क्षेत्र अजय सोलंकी मुख्यअतिथि तथा उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि का स्वागत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक नाहन विधानसभा क्षेत्र अजय सोलंकी ने जिला सिरमौर में पुलिस द्वारा नशे की रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने उपस्थित युवाओं को नशे के विरूद्ध जागरूक किया और कहा कि युवा किसी भी देश की रीढ होते हैं तथा युवाओं को मादक द्रव्यों के दुरुपयोग से बचाव करने का आग्रह किया।

उन्होंने उपस्थित युवाओं को पिट एनडीपीएस अधिनियम 1988 की जानकारी भी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे के विरूद्ध सचेत रहने तथा नशा करने वालों को भी परामर्श के साथ सहायता प्रदान करने का आह्वान किया।

विधायक ने कहा कि जिला सिरमौर में प्रशासन व जिला पुलिस द्वारा जन भागीदारी सुनिश्चित करते हुए नशे के विरूद्ध कई आयोजन आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने लोगों से नशे के विरूद्ध सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान भी किया।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि उपायुक्त सिरमौर ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई और देश की भावी पीढ़ी को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में मादक पदार्थों के खिलाफ व्यापक जन आंदोलन आरंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि नशे की समस्या से निपटने तथा नशे की रोकथाम के लिए जिला सिरमौर में भी जिला प्रशासन व अन्य विभागों द्वारा नशा मुक्त हिमाचल अभियान को व्यापक रूप से चलाया जा रहा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा ने नशे के विरुद्ध आयोजित जागरूकता अभियान बारे जानकारी प्रदान की तथा उपस्थित युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नशे की रोकथाम में जागरूकता सबसे सशक्त हथियार है। और देश की भावी पीढ़ी को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से यह नशा विरूद्ध जागरूकता अभियान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर पुलिस थाना प्रभारी गुन्नूघाट नाहन सुरेश मेहता ने नशे के विरुद्ध जागरूकता संदेश भी प्रस्तुत किया। इसके उपरांत हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड हारमनी ऑफ पाईनस ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर नशा मुक्त हिमाचल अभियान से जुड़े अन्य सरकारी विभाग तथा स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।