देश के दुश्मनों को करारा जवाब मिलेगा: बिंदल

Photo of author

By Hills Post

शिमला: हिमाचल भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर सीमा पार से प्रायोजित आतंकियों द्वारा किए गए बर्बर और कायराना हमले की कड़े शब्दों में निंदा करती है। बिंदल ने कहा कि हम इस घृणित हमले में जान गंवाने वाले देश के बेगुनाह नागरिकों की दुःखद मृत्यु पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।

बिंदल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उनके साथ खड़ी है। भाजपा के प्रतिनिधि के रूप में हम उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, हम उन्हें ख़त्म करके रहेंगे। हम हमारे निर्दोष नागरिकों का बलिदान जाया नहीं होने देंगे। उनके शरीर से बहे लहू के एक-एक कतरे का हिसाब आतंकियों और उसे पालने-पोषने वालों से लिया जाएगा।

बिंदल ने कहा कि जब से केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार आई है, तब से जब भी दुश्मनों ने हमें एक राष्ट्र के रूप में चुनौती दी है, तब-तब हमने एकजुट होकर उन्हें जोरदार माकूल जवाब दिया है। जब भी आतंकवादियों ने शांति, मानवता और विकास पर हमला किया है, निर्दोष नागरिकों के खून बहाए हैं, हमने उन्हें भारत की शक्ति का अहसास कराया है, उन्हें उनके किए की सजा दी है।

पिछले 10 वर्षों में हमने आतंकवाद की जड़ पर करारा प्रहार किया है। उनके फंडिंग नेटवर्क को ख़त्म किया है जिससे घाटी में लंबे समय बाद शांति लौटी, चुनाव हुए, नागरिकों ने भारत के लोकतंत्र, भारत के संविधान और भारत की सरकार में अपना विश्वास व्यक्त किया। इसी से बौखलाकर देश के दुश्मनों ने कायराना हरकत की है। देश के दुश्मनों को इस बार पहले से भी ज्यादा करारा जवाब मिलेगा। जवाब कहाँ पर देना है, जवाब कैसे देना है, जवाब किस तरह देना है – ये भारत सरकार तय करेगी। इस पर किसी को रत्ती भर भी संशय नहीं होना चाहिए। जवाब मिलेगा, करारा जवाब मिलेगा।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।