देहरादून-चंडीगढ़ मार्ग पर हादसा: बनकला में बस-कार टकराई, बाल-बाल बचे यात्री

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : देहरादून-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर आज प्रातःकाल बनकला के समीप एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक निजी बस और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह लगभग 7:30 बजे के करीब हुआ, जब तेज रफ्तार से जा रही निजी बस और सामने से आ रही कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।

अचानक हुई इस टक्कर से बस के भीतर अफरातफरी मच गई। कई यात्री सीटों से गिर गए और कुछ को चोटें आईं। वहीं कार में सवार युवकों को भी चोटें लगी हैं। स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और सड़क पर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया। कुछ समय तक हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और सड़क पर नियंत्रण खोना बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।