ज्वालामुखी: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोग्क्ता मामले मंत्री, श्री रमेश धवाला ने जानकारी दी है कि देहरा उपमंडल के खड़ोली-कुटियारा क्षेत्र में विभिन्न सिंचाई योजनाओं पर 10 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है। इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र में 20 नलकूप स्थापित कर दिए गए हैं तथा 50 नए नलकूप चालू वित्त वर्ष में स्थापित किए जाएंगे ताकि सिंचाई व्यवस्था होने पर किसान नकदी फसलों का उत्पादन कर अपनी आर्थिकी सुदृढ़ कर सकें ।
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रविवार को देहरा उपमंडल के गांव कुटियारा में रेश्म कीट पालन सामग्री वितरण समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित जनसमूह को उपस्थित कर रहे थे।
श्री रमेश धवाला ने कहा कि देहरा क्षेत्र में रेशम उत्पादन की अपार क्षमता है तथा देहरा रेश्म मंडल के अंतर्गत 950 रेशम कीट पालकों द्वारा 195 हैक्टेयर भूमि में रेश्म उत्पादन किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि गत वर्ष के दौरान इस मंडल के अंतर्गत 21 हजार किलोग्राम रेश्म का उत्पादन हुआ जिससे इस क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी काफी सुदृढ़ हुई है।
उन्होंने बताया कि रेश्म कीट पालकों को 20 हजार रुपये की किट के अतिरिक्त 80 हजार रुपये की राशि शैड निर्माण के लिए दी जाती है। उन्होंने कहा कि रेश्म की बाजार में बहुत मांग है तथा बेरोजगार युवाओं को रेश्म उत्पादन करने के लिए आगे आना चाहिए जिसके लिए सरकार तकनीकी प्रशिक्षण एवं वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इसके अतिरिक्त इस व्यवसाय से जुड़ी महिलाओं के लिए महिला स्वास्थ्य बीमा योजना आरंम्भ की गई है जिसके तहत महिलाओं को ईलाज हेतु 7500 रुपये की राशि प्रदान की जाती है। रमेश धवाला ने कहा कि प्रदेश के लोगों को मंहगाई से राहत प्रदान करने के दृष्टिगत चालू वित्त वर्ष में खाद्य वस्तुओं पर उपदान देने के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है जबकि गत वर्ष के दौरान प्रदेश के सभी वर्ग के लोगों को सस्ती दरों पर खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाने पर 120 करोड़ रुपये की राशि व्यय की गई।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में रसोई गैस के जाली कुनैक्शन की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा तथा जाली पते पर लिए गए रसोई गैस कुनैक्शन रद्द कर दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त प्रदेश में फर्जी राशन कार्डों की गहनता से जांच की जा रही है तथा अब ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिव राशन कार्ड बनायेंगे तथा जाली राशन कार्ड जारी करने पर पंचायत सचिव ही जिम्मेवार होंगे।
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने इस अवसर पर 45 रेश्म कीट पालकों को औजार की किटें तथा 60 महिलाओं को स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड प्रदान किए।
रेश्म अधिकारी देहरा मंडल, विजय कुमार मेहता ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए रेश्म उत्पादन के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर एसडीएम देहरा, राकेश शर्मा, भाजपा मण्डलाध्यक्ष कै0 कर्म चंद तथा मीडिया प्रभारी कमल हमीरपुरी के अलावा विभिन्न अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।