देहरा पुल के पास विकसित किया जाएगा पर्यटक स्थल

ज्वालामुखी: खाद्यआपूर्ति मंत्री रमेश धवाला ने कहा है कि देहरा पुल के पास जल्द ही पर्यटक स्थल विकसित किया जाएगा। इसकी सम्भावनाओं का पता लगाने के लिए रमेश धवाला ने सोमवार को

मत्स्य पालन अधिकारियों के साथ देहरा पुल के पास भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने मत्स्य पालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह देहरा के पास पौंग सागर के किनारे जल क्रीड़ा में प्रयुक्त होने वाली अग्न वोट व अन्य नावों के रख रखाव को लेकर भी स्थान का चयन करें। रमेश धवाला ने कहा कि जिला कांगड़ा के प्रसिद्घ धार्मिक स्थानों ज्वालामुखी,कांगड़ा व चामुंडा

में देश विदेश से हजारों यात्री दर्शनों के लिए आते है, ऐसे में इस क्षेत्र को प्रमुख प्रर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस पर्यटन केंद्र को विकसित करने के लिए उपमंडल प्रशासन,लो.नि.वि.विभाग,वन विभाग,पर्यटन विभाग,जनस्वास्थ्य विभाग व मत्स्य पालन विभाग का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पर्यटन केंद्र

स्थानीय लोगों व बाहर से आने वाले सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा व इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा। धवाला ने कहा कि वह ज्वालामुखी को विकास के मामले में माडल हल्का बनाने के लिये पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा लोगों ने जिन उम्मीदों के साथ भाजपा को सत्ता में लाने का प्रयास किया उन्हें पूरा किया जायेगा। धवाला ने याद दिलाया कि पूर्व कांग्रेस सरकार के साढ़े चार वर्ष का शासनकाल भ्रष्टाचार और नैतिकता के पतन का रहा है। धवाला ने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र ही बेरोजगारी से निपटने के लिये पालिसी तैयार करेगी। ताकि बेरोजगारी से निपटा जा सके। सरकार इस समस्या से वाकिफ है । सरकार निजि क्षेत्र में भी रोजगार की स भावनाओं का पता लगायेगी। उन्होंने कहा कि कृषि विविधता, गैर मौसमी सब्जी उत्पादन, नकदी फसलों के उत्पादन के माध्यम से किसानों की आर्थिकी मजबूत की जायेगी। कुछ हद तक बेरोजगारी से भी निपटा जा सकेगा। आधुनिेक बागवानी में भी रोजगार के पर्याप्त अवसर मिल सकते हैं। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से अपील की कि वे सरकार द्घारा आरम्भ की जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठायें। धवाला ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा , सड़क एवं स्वास्थ्य क्षेत्रों को प्राथमिकता प्रदान कर रही है । सभी गांवों को सड़को से जोडऩे के लिये व्यापक योजना बनाई जा रही है ।