ज्वालामुखी: देहरा के मुख्य बस अड्डे की बदतर स्थिति के कारण आवाजाही करने वाले यात्रियों को यहां पर मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ता है । बस अड्डे में गन्दगी , भारी अव्यवस्था व आवारा पशुओं के जमघट के कारण यात्रियों के साथ बस अड्डे के दुकानदारों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है । नंप देहरा के इस बस अड्डे की हालत यह है कि यात्रियों को यहां पर बैठने के लिए बैचों व कुर्सियों का कोई प्रावधान नहीं है । हांलाकि वर्षाशालिका में एक दो टूटे- फूटे सीमेंट नुमा बैंचो पर बैठकर आराम करने के इच्छुक यात्रियों को मशक्कत उपरांत जगह नसीब हो जाती है ।
वर्षाशालिका में ही दुकानदारों द्घारा अपनी दुकान के बाहर अवैध कब्जों से यहां आने जाने वाले लोग बड़ी मुश्किल से खड़े होने का स्थान सुनिश्चित कर पाते हैं । हांलाकि नपं कभी कभार कुंभकर्णी नीद से उठकर इन दुकारदारों को अवैध कब्जे हटाने के नोटिस तो थमा देती है । लेकिन उसके उपरांत कड़ी कार्रवाई नहीं करने के कारण अवयवस्था का आलम ज्यों का त्यों ही बना रहता है । नपं द्घारा बस अड्डे की निरन्तर अनदेखी के कारण दुर्दशा बढ़ी है । आम जन वर्ग के प्रगति मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण वर्तमान नपं की असफलता बस अड्डे में उनकी कार्यप्रणाली को दर्शा रही है