दो दिवसीय महात्मा हंस राज आर्यन बास्केट-बाल प्रतियोगिता आयोजित

Demo

ज्वालामुखी: डी.ए.बी. पब्लिक स्कूल भड़ोली कोहाला में आयोजित होने वाली दो दिवसीय महात्मा हंस राज आर्यन बास्केट-बाल प्रतियोगिता का आयोजन हिमाचल प्रदेश औद्योगिक हुआ, जिसका शुभारंभ हि.प्र.औद्योगिक विकास निगम के निदेशक कुशल ठाकुर द्वारा किया गया।

डी.ए.वी.स्कूल में हो रही इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर की डी.ए.वी. संस्थानों के जुनियर व सीनियर वर्ग के छात्र भाग लेंगे। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि कुशल ठाकुर ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल भी छात्र जीवनका एक अहम हिस्सा है, जिससे आपसी सद्भावना व भाईचारे का माहौल पैदा होता है। उन्होंने कहा कि डी.ए.वी. संस्था ने स्कूलों व महाविद्यालयों के माध्यम से भारतीय संस्कृति को सहेज कर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, क्योंकि इन संस्थानों में पढ़ाई के साथ साथ छात्रों को सांस्कृतिक गुण भी प्रदान किए जाते है। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर स्थानीय स्कूली छात्र ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। प्रतियोगिता में भड़ोली,बरमाणा,बिलासपुर,आलमपुर,सुंदर नगर,शिमला,न्यू शिमला,दालड़ाघाट व पालमपुर स्थित डी.ए.वी. स्कूलों के छात्र इसमें भाग ले रहें है। प्रतियोगिता का पहला मैच भड़ोली व सुंदर नगर स्कूलों के बीच खेला गया। स्कूल के प्रधानाचार्य आर.एस.राणा. ने भी अपने संम्बोधन में छात्रों को खेल भावना का परिचय देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आर.एस.राणा,एल.उम.सी. सदस्य हुक्म चंद बैंस,डा.संदीप शर्मा,मैनेजर पी.सी.वर्मा,डा.ओ.पी.सौंघी,डा.बस्सी स्कूल प्रवक्ता सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।