दो लड़कियां बालिका वधू बनने से बची

सिरसा: चौपटा क्षेत्र की जमाल चौकी पुलिस ने बरूवाली द्वितीय गांव में हो रही दो नाबालिग लड़कियों की शादियां रूकवाई। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जमाल पुलिस चौकीप्रभारी दलबीर सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि बरूवाली द्वितीय निवासी रामलाल की पुत्रियों पूजा व मोनिका की शादी कल 10 अक्तुबर को होनी थी। दोनो लड़कियों की नाबालिग थी। लड़कियों की बारात राजस्थान के गांव बालासर से आनी थी। बालासर निवासी मोहनलाल के दो लड़कों हुंताराम व सुभाष से शादी होनी थी। इस बारे में सूचना मिलने पर दलबीर सिंह ने इस मामले को पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार के संज्ञान में लाया। पुलिस अधीक्षक ने बाल विवाह निषेध अधिकारी साधना मित्तल एडवोकेट को इस बारे में कार्रवाई करने के आदेश दिए। पुलिस टीम व बाल विवाह निषेध अधिकारी ने बरूवाली गांव में पहुंचकर लड़कियों के परिजनों को समझाबुझा कर शादी को रूकवा दिया।

Demo