ज्वालामुखी: ज्वालामुखी में कुछ अज्ञात लोगों ने दो व्यक्तियों को कथित तौर पर नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया। मिली जानकारी के अनुसार सुबह ज्वालामुखी स्थित एक सराय के बाहर दो व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। सुबह सवेरे पहले तो सराय में कार्यरत व्यक्ति ने उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं उठे तो उसने सराय के नजदीक चाय बेचने वाले युवकों से उनके बारे में बताया। सभी द्वारा उन्हें उठाने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों थोड़ा उठाने पर अचेत होकर गिर जा रहे थे, तब इसकी सूचना ज्वालामुखी थाना में दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को ज्वालामुखी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। दोनों की तलाशी लेने पर एक डायरी बरामद हुई, जिसमें दर्ज फोन न बरों से दोनों के परिजनों को सूचित किया गया। दोनों की पहचान जम्मू से लगभग 100 कि. मी. दूर गांव सुन्दरवनी के निवासी जग्गा राम व कालूराम के तौर पर हुई और दोनों आपस में सगे भाई हैं। सूचना मिलने पर ज्वालामुखी अस्पताल पहुंचे जग्गाराम के बेटे मनोज कुमार व भतीजे रमेश चंद ने बताया कि दोनों 5 तारीख को सुबह सुन्दरवनी से परौर में होने वाले सत्संग में शामिल होने के लिए घर से निकले थे।
दोनों जम्मू से ट्रेन द्वारा चक्की बैंक पहुंचे, जिसकी पुष्टि उनकी जेब से निकली रेलवे टिकट से भी हुई है। मनोज कुमार ने अंदेशा जाहिर किया कि उसके बाद वह दोनों परौर में जाने वाली ट्रेन में सवार हुए होंगे और रास्ते में अज्ञात लोगों के शिकंजे में फंस गए। अस्पताल में दोनों का उपचार कर रहे डाक्टर विवेक सूद ने दोनों को नशीला पदार्थ पिलाए जाने का शक जाहिर किया है। दोनों अचेत व्यक्तियों के पास से कोई नकदी नहीं मिली है, जिससे इस घटना को नशीला पदार्थ पिलाकर लूटने वाले गिरोह की करतूत माना जा रहा है। इस सिलसिले ने थाना प्रभारी दौलतराम शर्मा ने बताया कि पुलिस दोनों के होश में आने पर इनके बयान दर्ज कर मामले की छानबीन करेगी। फिलहाल दोनों का उपचार ज्वालामुखी अस्पताल में चल रहा है व दोनों ही व्यक्ति अर्धचेतन अवस्था के हालत में हैं।