दो सगी बहनों सहित तीन महिलाओं ने खाया जहर, मौत

Photo of author

By Hills Post

हिसार:  दो अलग-अलग मामलों में जहरीले पदार्थ का सेवन करने से तीन महिलाओं की मौत हो गई। हिसार के आजाद नगर क्षेत्र में जहरीली गोलियां का सेवन करने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना एक विवाहिता सदिंग्ध अवस्था में जहरीली गोलियां का सेवन करने से मौत हो गई। पुलिस ने तीनों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिए मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर उनके परिजनों के हवाले कर दिया है। इस घटना से मृतक के घर में मातम का माहौल है। पुलिस ने घटनाओं के संबंध में छानबीन शुरु कर दी है।

पुलिस सुत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार हिसार के आजाद नगर में रहने वाले राजेंद्र कुमारी की 17 वर्षीय बेटी पूजा तथा 15 वर्षीय प्रिया ने गेहूं व बाजरा साफ करते हुए मजाक मजाक में जहरीली गोली के टुकड़े टुकड़े उसका सेवन कर लिया। जहरीली गोली खाते ही दोनों बहनों की तबीयत अत्यधिक बिगड़ गई और दोनों को गंभीर हालत में हिसार के निजी अस्पताल में लाया गया। बताया जा रहा हालत गंभीर होने के कारण दोनों बहनों ने एक घंटे बाद दम तोड़ दिया। इस मामले में दोनों मृतक बहनों के परिजनों ने पुलिस से आग्रह किया था इनके शवों की पोस्टमार्टम के लिए चीरफाड़ न की जाए परंतु पुलिस ने उनके आग्रह को ठुकरा दिया। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया। उधर, दूसरी घटना में स्याहड़वा गांव की रहने वाली 25 वर्षीय विवाहिता सुमन ने संदिग्ध अवस्था में जहरीले पदार्थ का सेवन करने मौत हो गई। उसके परिजनों का कहना था कि उसने गलती से जहरीली वस्तु का सेवन किया है। सदर पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवा कर शव को उनके परिजनों के हवाले कर दिया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।