द्रंग पंचायत कार्यालय से चोरों ने कंप्यूटर व प्रिंटर उड़ाया, मामला दर्ज

ज्वालामुखी:  ज्वालामुखी की समीपवर्ती पंचायत द्रंग के पंचायत कार्यालय से चोरों द्वारा गत रात्री कंप्यूटर व प्रिंटर उड़ा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है । जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत द्रंग के उपप्रधान प्रेम कुमार शर्मा हमेशा की तरह आज सुबह सात बजे के करीब सैर को जा रहे थे कि कुछ लोगों ने उन्हें बताया कि पंचायत कार्यालय का ताला टूटा हुआ है आप चल कर देखिये उन्होंने कुछ लोगों सहित पंचायत कार्यालय में जाकर देखा तो वहां वाकई में ताले टूटे हुए थे उन्होंने तुरंत पंचायत प्रधान रतनी देवी को इसके बारे में सूचना देकर बुलाया । पंचायत प्रधान रतनी देवी ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी पुलिस ने घटना स्थल का दौरा करने के उपरांत पाया कि द्रंग पंचायत के कार्यालय से एक कंप्यूटर व एक प्रिंटर चोरी हो गया है ।

डी एस पी देहरा मनमोहन सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी श्रवण सिंह चंदेल ने मामला दर्ज कर सबके ब्यान दर्ज करवाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इस पंचायत के अंतर्गत ही कुछ दिन पहले स्थानीय मिडल स्कूल के भी ताले टूटे हुये पाये गये थे परंतु कोई नुकसान नहीं हुआ था लोगों ने हैरानी जताई है कि ज्वालामुखी क्षेत्र में सिलसिलेवार हो रही चोरियों,लूटपाट,ठगी,जालसाजी,उठाईगिरी आदि की घटनाओं में इजाफा हो रहा है परंतु पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे लोगों में पुलिस प्रशासन के विरूद्व भी रोष पनपने लगा है लोगों ने डी एस पी देहरा मनमोहन सिंह व थाना प्रभारी श्रवण सिंह चंदेल से जोरदार मांग की है

कि क्षेत्र में इस प्रकार की अवांछनीय घटनाओं पर रोक लगाई जाये जो भी इन मामलों में दोषी पाया जाता है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही हो तथा बाहर से आने वाले इन प्रवासी लोगों पर कड़ी नजर रखी जाये क्योंकि उनके क्षेत्र में पर्दापर्ण करने के बाद ही इन अवांछनीय घटनाओं में बढ़ौतरी हुई है ।

आज चंदन का कोई पेड़ क्षेत्र में नजर नहीं आ रहा है कारण चोरों ने छोड़े ही नहीं यहां कोई बड़ा गिरोह भी सक्रिय होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इस संदर्भ में डी एस पी देहरा मनमोहन सिंह व थाना प्रभारी श्रवण सिंह चंदेल ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही चोर जनता के सामने वेनकाव होंगे तथा सलाखों के पीछे धकेले जायेंगे। क्षेत्र में कानून व्यवस्था व शांति भंग करने वाले तत्व वख्शे नहीं जायेंगे।

Demo