सोलन: द लॉरेंस स्कूल, सनावर में ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ बड़े ही उत्साह और निष्ठा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की एक विशेषज्ञ टीम ने स्कूल के छात्रों और कर्मचारियों के लिए एक विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया, जिसका मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार के खिलाफ सामूहिक जिम्मेदारी पर जोर देना था।
इस सत्र का नेतृत्व यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के उप महाप्रबंधक सुबोध शर्मा ने किया। उनके साथ आए सतर्कता अधिकारी देवांग वोरा ने छात्रों और स्टाफ को संबोधित किया। वोरा ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत को तुरंत सतर्कता पोर्टल पर दर्ज किया जाना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान, विद्यालय के सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने “सत्यनिष्ठा की शपथ” ली। सभी ने यह संकल्प लिया कि वे अपने जीवन में ईमानदारी को अपनाकर देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में अपना सक्रिय योगदान देंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हिम्मत सिंह ढिल्लों ने कहा कि सनावर में हम मानते हैं कि नैतिकता और ईमानदारी केवल कहने की बातें नहीं हैं, बल्कि इन्हें जीवन में उतारना ही सच्ची शिक्षा है। यह जागरूकता सप्ताह हमें याद दिलाता है कि पारदर्शिता और जवाबदेही हमारे हर कार्य का अभिन्न अंग होनी चाहिए। इससे पूर्व विद्यालय के विभागाध्यक्षों और रितेश फार्मा ने इंश्योरेंस कंपनी की पूरी टीम का स्वागत एवं सम्मान किया।