सोलन: द लॉरेंस स्कूल, सनावर ने 18वें किर्लोस्कर बिजनेस क्विज 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। एक बेहद रोमांचक और कड़े मुकाबले में मेजबान सनावर की टीम ने पिछले वर्ष के विजेता, स्प्रिंग डेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अमृतसर को पछाड़कर प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर कब्जा किया।
सनावर स्कूल के वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित इस वार्षिक प्रतियोगिता में देशभर के 15 प्रतिष्ठित विद्यालयों ने हिस्सा लिया, जिसे अब तक के सबसे प्रतिस्पर्धी संस्करणों में से एक माना जा रहा है। प्रारंभिक दौर के बाद छह टीमों मेयो कॉलेज (अजमेर), वसंत वैली स्कूल (नई दिल्ली), स्प्रिंग डेल स्कूल (अमृतसर), लर्निंग पाथ्स स्कूल (मोहाली), यादविन्द्र पब्लिक स्कूल (पटियाला) और मेजबान सनावर ने फाइनल में जगह बनाई।

प्रसिद्ध क्विज मास्टर गौतम बोस द्वारा संचालित ग्रैंड फिनाले में छह रैपिड-फायर राउंड हुए, जिसमें छात्रों की व्यावसायिक समझ और त्वरित निर्णय क्षमता की कड़ी परीक्षा हुई। अंत में सनावर के वीराज गुप्ता, अक्षत प्रशर और युवराज सिंह की टीम विजेता बनी। अमृतसर की टीम उपविजेता रही, जबकि वसंत वैली स्कूल, नई दिल्ली ने तीसरा स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और सनावर के पूर्व छात्र पारग भाटिया (ओनर, लेबोरेट फार्मा) ने विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों को स्कूल के आदर्श वाक्य “कभी हार मत मानो” को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य हिममत सिंह ढिल्लों ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि किर्लोस्कर बिजनेस क्विज केवल ज्ञान की प्रतियोगिता नहीं, बल्कि जिज्ञासा को जगाने और नेतृत्व को निखारने का एक मंच है। सच्ची सफलता केवल जीतने में नहीं, बल्कि प्रतिस्पर्धा करने के साहस में है।