मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में सोमवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पड्डल स्थित गुरुद्वारे के ठीक पीछे वाली पहाड़ी से अचानक चट्टानें और मलबा गिरने लगा। रात करीब 9 बजे हुई इस घटना के बाद जोरदार आवाजों से पूरा इलाका दहल गया और घबराए लोग जान बचाने के लिए अपने घरों से बाहर भाग खड़े हुए।

गनीमत यह रही कि इस भूस्खलन में किसी भी तरह का जानी या माली नुकसान नहीं हुआ। लेकिन, पहाड़ी के दरकने से लोगों में इतनी दहशत फैल गई कि कई परिवारों ने रात के अंधेरे में ही अपने घर छोड़ दिए और सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए। डर के मारे कुछ लोगों ने पास ही स्थित भीमाकाली मंदिर में जाकर शरण ली, तो वहीं कई अन्य अपने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां पहुंच गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद लोगों से शांत रहने की अपील की है। प्रशासन द्वारा पहाड़ी की निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके।