सोलन: राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर को सोमवार को नई छात्र परिषद (CSCA) मिल गई। कॉलेज में आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में, प्राचार्य राजिंदर कश्यप ने नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
नई छात्र परिषद में हिमानी ने अध्यक्ष, मुस्कान ने उपाध्यक्ष, आरुषी ने सचिव और गरिमा ने संयुक्त सचिव के तौर पर शपथ ग्रहण की। इनके अलावा, छह कक्षा प्रतिनिधियों और आठ मनोनीत सदस्यों ने भी शपथ ली।

शपथ लेने के बाद, नई अध्यक्ष हिमानी ने अपने संबोधन में छात्रों को अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित रखने के लिए प्रेरित किया। वहीं, प्राचार्य राजिंदर कश्यप ने नई टीम को बधाई देते हुए उनसे कॉलेज प्रशासन के साथ सहयोग बनाए रखने की अपील की।
भ्रष्टाचार के खिलाफ भी ली शपथ
इस शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही, कॉलेज में ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ भी मनाया गया। इस मौके पर प्राचार्य ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और नई छात्र परिषद को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सतर्कता हमारी साझी जिम्मेदारी है और सभी को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। इस अवसर पर छात्रों द्वारा बनाए गए भ्रष्टाचार-विरोधी पोस्टरों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई।
कार्यक्रम में 150 से अधिक विद्यार्थी और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। मंच का सफल संचालन डॉ. सुनील चौहान ने किया।