धर्मपुर: राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में एंटी-ड्रग सेल के तत्वावधान में नशा उन्मूलन एवं सकारात्मक सोच विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जीओ ज़िंदगी संस्था के प्रमुख मनमोहन सिंह एवं उनकी सह कर्मी एवं अर्धांगिनी श्रीमती रेणुका ने छात्रों को नशे से दूर रहने तथा जीवन में सकारात्मक सोच अपनाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजिन्द्र कश्यप ने अपने स्वागत भाषण में एंटी-ड्रग सेल की पहल की सराहना की और कहा कि युवाओं को सही मार्गदर्शन देना समय की आवश्यकता है। मनमोहन सिंह ने अपने संबोधन में नशे के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को बल्कि उसके भविष्य, परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। इससे बचने का सबसे बड़ा उपाय है—स्वस्थ जीवनशैली और आत्मनियंत्रण।”
वहीं, श्रीमती रेणुका ने छात्रों को जीवन में सकारात्मक सोच की शक्ति का महत्व समझाते हुए कहा कि “हर परिस्थिति में सोच का नजरिया ही हमारे जीवन की दिशा तय करता है। अगर हम आशावादी रहेंगे और खुद में विश्वास बनाए रखेंगे, तो किसी भी नकारात्मक आदत का सामना कर सकते हैं।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अंत में खुली चर्चा के माध्यम से वक्ताओं से सवाल भी पूछे।