धर्मपुर कॉलेज में मनाया गया पहला एनएसएस स्थापना दिवस

Photo of author

By Hills Post

सोलन: गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज धर्मपुर में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का पहला स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। एंटी ड्रग सेल के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना और स्वयंसेवकों के योगदान को सम्मानित करना था।

कार्यक्रम में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की अधिकारी सुश्री मेहर पंवार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने ‘नशा मुक्त भारत’ विषय पर छात्रों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने नशे के सामाजिक और व्यक्तिगत दुष्प्रभावों पर जोर देते हुए इससे जुड़े कानूनी पहलुओं और सामुदायिक पुलिसिंग की भूमिका पर भी विस्तार से जानकारी दी।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कश्यप ने इस आयोजन को पिछले दो वर्षों में NSS इकाई की उपलब्धियों को सराहने और छात्रों की प्रतिभा को मंच देने का एक बेहतरीन अवसर बताया। कार्यक्रम का इस वर्ष का विषय “यूथ फॉर मेरा युवा (MY) भारत” रखा गया था।

इस अवसर पर क्षेत्रीय NSS निदेशालय, चंडीगढ़ से आए प्रवीण ठाकुर ने भी छात्रों से बातचीत की। उन्होंने स्वयंसेवकों को भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 क्विज़” में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के दौरान NSS स्वयंसेवकों ने देशभक्ति से भरे कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें पारंपरिक पहाड़ी नाटी आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। कार्यक्रम का सफल संचालन NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जगदेव चंद शर्मा और प्रोफेसर शिल्पा कोच्छड़ ने किया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।