सोलन: जिला की धर्मपुर पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने चंडीगढ़ के सेक्टर-43 में दबिश देकर एक भगोड़े अपराधी शशि कांत को गिरफ्तार किया है। 32 वर्षीय आरोपी मंडी जिला की सरकाघाट तहसील के रोपड़ी गाँव का मूल निवासी है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 209 और 269 के तहत नया मामला दर्ज कर आगामी कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

मामले की पृष्ठभूमि काफी पुरानी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी शशि कांत के खिलाफ करीब 10 साल पहले 5 अक्टूबर 2015 को धर्मपुर थाने में मारपीट और रास्ता रोकने का मामला दर्ज हुआ था। सनवारा रेलवे फाटक के पास हुई इस घटना में आरोपी ने एक व्यक्ति का रास्ता रोककर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की थी, जिससे पीड़ित को गंभीर चोटें आई थीं। उस समय पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 323 और 325 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में उसे न्यायालय से जमानत मिल गई थी।
जमानत पर रिहा होने के बाद जब मामला कोर्ट में विचारधीन (ट्रायल) था, तो आरोपी ने न्यायालय में पेश होना बंद कर दिया। माननीय न्यायालय द्वारा बार-बार आदेश जारी करने के बावजूद जब वह उपस्थित नहीं हुआ, तो उसे भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया गया। धर्मपुर पुलिस की टीम लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। आखिरकार, पुलिस की सक्रियता से उसे चंडीगढ़ से दबोच लिया गया। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है और मामले में अग्रिम जांच जारी है।