सोलन: खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने मंगलवार को धर्मपुर के जाबली में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लाए जा रहे 130 गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। यह कार्रवाई राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई। इस मामले में तीन वाहनों को जब्त कर तीन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक धर्मेश शर्मा को सूचना मिली थी कि कुछ गाड़ियों में अवैध सिलेंडर लाए जा रहे हैं। इस पर उन्होंने जाबली में तीन गाड़ियों को जांच के लिए रोका।

जब चालकों से सिलेंडरों के बारे में पूछताछ की गई और उनसे संबंधित दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई भी वैध बिल या कागज पेश नहीं कर सके। गाड़ियों की तलाशी लेने पर कुल 130 सिलेंडर बरामद हुए।
पुलिस ने तुरंत तीनों वाहनों को जब्त कर लिया और बरामद सिलेंडरों को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को सौंप दिया गया है। पकड़े गए चालकों की पहचान यशपाल गुज्जर (निवासी कालका), गुरजट (निवासी डेराबस्सी) और नरेन्द्र देव (निवासी जाबली) के रूप में हुई है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि ये लोग बाहरी राज्यों से सस्ते में सिलेंडर लाकर उन्हें हिमाचल में अवैध रूप से बेचते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।