धर्मपुर में पिकअप सवार युवक 5 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार

Photo of author

By Hills Post

सोलन: पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए धर्मपुर क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 5 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई महिंद्रा पिकअप गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।

यह मामला 16 नवंबर का है। SIU की टीम गश्त पर थी, तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि धर्मपुर फोरलेन के पास एक महिंद्रा पिकअप खड़ी है। सूचना के अनुसार गाड़ी में बैठा युवक नशे की खेप लेकर बेचने की फिराक में था। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर गाड़ी की तलाशी ली और युवक के पास से 5 ग्राम चिट्टा बरामद किया।

आरोपी की पहचान 29 वर्षीय सूरज के रूप में हुई है। वह कसौली तहसील के गांव घडसी डाकघर कोट का रहने वाला है। पुलिस ने धर्मपुर थाने में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जांच में सामने आया है कि आरोपी सूरज का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। उसके खिलाफ पहले से ही तीन मामले दर्ज हैं। इनमें परवाणू थाने में दो और धर्मपुर में एक मामला शामिल है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले बाइक और बिजली की तारें चोरी करने के प्रयासों के अलावा नशे की तस्करी में भी शामिल रहा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।