धर्मशाला एवं नगरोटा बगवां ब्लॉक में आरएसबीवाई के स्मार्ट कार्ड जारी करने की तिथियां निर्धारित:उपायुक्त

धर्मशाला: उपायुक्त कांगड़ा, श्री आर0एस0 गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत धर्मशाला एवं नगरोटा बगवां विकास खण्डों में बीपीएल परिवारों के स्मार्ट कार्ड बनाने की तिथियां निर्धारित की गई हैं | ताकि सभी बीपीएल परिवारों को उनके घर द्वार पर स्मार्ट कार्ड उपलब्ध हो सकें।

उन्होंने जानकारी दी कि 14 से 18 फरवरी तक विकास खण्ड धर्मशाला की ग्राम पंचायत बतलाह, कजलोट, सकोह, जटेड, चैतडु, गगल, बागली, मनेड़, डगवार, पनतेर पासु, गबलीधारी, उपली बरोड, उपली धारी, मुंट, खनियारा, सोकनी दा कोट, रकड, सिद्वपुर, सिद्वबाडी एवं कनैहड में बीपीएल परिवारों को स्मार्ट कार्ड जारी कर दिये गये हैं तथा 19 फरवरी को ग्राम पंचायत मांडल, सुकड, झोल, 20 फरवरी को बरवाला, नरवाना , तंगरूटी तथा 21 फरवरी को तंग नरवाणा व कन्द करियाना में बीपीएल परिवारों के स्मार्ट कार्ड मौके पर बनाकर वितरित किये जायेंगे।

श्री गुप्ता ने बताया कि नगरोटा बगवां ब्लॉक में 19 फरवरी को ग्राम पंचायत बल्ला जदरांगल, पद्दर, पठियार, 20 फरवरी को मलां, बाडी, मुहालकड़ चाहड़ी, 21 फरवरी को हटवास, मस्सल, घोडव, 22 फरवरी को कीरच बा, कबाड़ी, ठारू, सुनेहड, 23 फरवरी को मुन्दला, लिल्ली, अमतराड़, उस्तेहड़, 24 फरवरी को मूमता, झिकल्ली कोठी, बगलाहड़, बराना, जलोट, 25 फरवरी को पलाहचकलू, सरोतरी, सदूंबडग्रां, लूहना, 26 फरवरी को सुन्नी, धनोआ, ऐरला, कन्डी, सरूट, टौरू, 27 फरवरी को रमेहड़, तंगरोटी, सिहूंड, बलधर, जसौर, कलेड़ व 28 फरवरी को सेराथाना, धलूं, पटियालकर में बीपीएल परिवारों को स्मार्ट कार्ड जारी किये जायेंगें।

उपायुक्त ने धर्मशाला एवं नगरोटा बगवां विकास खण्डों के सभी बीपीएल परिवारों से आग्रह किया है कि वह निर्धारित तिथियों को अपनी पंचायत मुख्यालय में पहुंचकर अपना स्र्माट कार्ड बनवा लें। उन्होंने बताया कि स्मार्ट कार्ड जारी करने के स बन्ध में सम्बन्धित विकास खण्ड के पात्र परिवार किसी प्रकार की समस्या एवं शिकायत के लिए बीमा कम्पनी के अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से अनूप शुक्ला, मैनेजर विपुल टीपीए के मोबाईल नम्बर 09312415442 तथा डा0 हरजीत सिंह, वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक न्यू इण्डिया बीमा कम्पनी पालपुर के मोबाईल नम्बर 9418011755 से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

Demo