धर्मशाला के इन क्षेत्रों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

Photo of author

By संवाददाता

धर्मशाला: सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल, सिद्धपुर, कर्म चंद भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 के.वी. होडल फीडर की आवश्यक मरम्मत एवं उचित रखरखाव का कार्य 23 अप्रैल को किया जाना था, परन्तु मौसम खराब होने के कारण यह कार्य नहीं हो पाया। 
उन्होंने बताया कि अब 11 के.वी. होडल फीडर की आवश्यक मरम्मत एवं उचित रखरखाव का कार्य 28 अप्रैल को किया जाएगा। जिसके कारण फतेहपुर, सिद्धपुर, अप्पर सुक्कड़, लोअर सुक्कड़, होडल, घुरलूनाला, उपाहू और बाग्नी इत्यादि गांवों में दिनांक 28 अप्रैल को प्रातः 9.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने इस बारे में लोगों से सहयोग की अपील की है।