धर्मशाला में खुली विजया बैंक की शाखा

धर्मशाला: देश की 1166वीं और हिमाचल प्रदेश की 5वीं विजया बैंक की शाखा का डिपो बाजार धर्मशाला में उप-महाप्रबन्धक विजया बैंक, चण्डीगढ़ क्षेत्र श्री हरिदीश कुमार वी द्वारा शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर श्री हरिदीश ने बताया कि विजया बैंक की सभी शाखाएं कम्प्यूटरीकृत हैं और ऑनलाइन पर सभी आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध होंगी और शीघ्र ही बैंक परिसर में एटीएम की स्थापना कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा लोगों को लेन-देन व ऋण से सम्बन्धित बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

उन्होंने जानकारी दी कि विजया बैंक के माध्यम से किसानों को कृषि व बागवानी इत्यादि कार्यों के लिये न्यूनतम ब्याज दर और आसान किश्तों पर ऋण प्रदान किये जाते हैं। इसके अतिरिक्त भवन निर्माण, वाहन खरीद तथा अन्य घरेलू आवश्यकताओं के लिये भी ऋण प्रदान करने की सुविधा है।

उन्होंने बताया कि 31 मार्च, 2010 तक विजया बैंक, चण्डीगढ़ क्षेत्र के बैंकों द्वारा 717 करोड़ रूपये का पूंजीनिवेश है जिसमें से 360 करोड़ रूपये की राशि विभिन्न शाखाओं द्वारा कृषि ऋण के रूप में किसानों को प्रदान की गई है।

शाखा प्रबन्धक रामा शंकर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा उपस्थित अधिकारियों तथा स्थानीय लोगों से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की।

इस अवसर पर उद्योगपति जुगल किशोर डोगरा के अतिरिक्त स्थानीय व्यापारी व लोग उपस्थित थे।

Demo