धर्मशाला: उपायुक्त कांगड़ा श्री आर एस गुप्ता ने जानकारी दी कि धर्मशाला शहर में पानी की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 250 लाख रूपये की एक योजना तैयार की गई है जिसके अन्तर्गत शहर की सभी पानी की पुरानी पाईपों को बदलने के साथ-साथ अन्य पेयजल भण्डारण टैंकों का सुधार किया जाएगा जिससे जहां पानी का रिसाव कम भी होगा और लोगों को बेहतर पेयजल आपूर्ति की जा सकेगी।
उपायुक्त कांगड़ा, श्री आरएस गुप्ता आज यहां प्रैस से मिलिए कार्यक्रम के अन्तर्गत सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियों बारे एक प्रैस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पानी की बेहतर व्यवस्था होने के फलस्वरूप कांगड़ा जिला में इस वर्ष गर्मियों के दौरान अन्य वर्षों की अपेक्षा लगभग 20 प्रतिशत टैंकर पेयजल समस्याग्रस्त क्षेत्रों में लगाये गए जबकि गत वर्ष के दौरान जिला के पेयजल समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पानी उपलब्ध करवाने के लिए एक करोड़ रूपये की राशि टैंकर व्यवस्था इत्यादि पर व्यय की गई। उन्होंने कहा कि गत वर्ष के दौरान सूखा राहत कार्यक्रम के तहत 5.34 करोड़ रूपये की लागत से जिला के पेयजल समस्याग्रस्त क्षेत्रों में 334 हैंडपम्प स्थापित किए गए।
श्री गुप्ता ने बताया कि जिला में इस वर्ष मनरेगा कार्यक्रम के तहत जल संरक्षण एवं वनीकरण कार्यक्रम को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है तथा लोगों को अपने घरों में वर्षा जल संग्रहण बारे जागरूक किया जा रहा है जिसके लिए टैंक इत्यादि निर्मित करने के लिए धन राशि उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि लोग एकत्रित वर्षा जल का उपयोग शौचालय, कपड़े धोने एवं किचन गार्डनिंग इत्यादि के लिए इस्तेमाल कर सकें।