धर्मशाला से दिल्ली के लिए खस्ता हालत वोल्वो बस

ज्वालामुखी: धर्मशाला से दिल्ली के लिए चल रही वोल्वो बस की खस्ता हालत के कारण इसमें यात्रा करने वाले लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली से ज्वालामुखी के लिए हि. प्र. पथ परिवहन निगम की एच. पी. 63-1617 नंबर वोल्वो बस में सफर करने वाले स्थानीय निवासी अनिल चौहान ने बताया कि पूर्णत: आरामदह व आधुनिक सुविधाओं से लैस का दावा किए जाने वाली इस बस में इस तरह की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। बस में यात्रियों के मनोरंजन के लिए लगाए गए टीवी नदारद हैं, यहां तक की पानी की बोतल रखने के लिए भी जगह नहीं है। उन्होंने बताया कि इन बसों में किसी प्रकार की आवाज नहीं होनी चाहिए , लेकिन उक्त बस के अंदर बड़ी तेज आवाजें आ रही थी, जिससे यात्री रात के समय में सो पाने में भी असमर्थ थे। यही नहीं बस का रख रखाव भी ठीक से नहीं किया गया।

दिल्ली से आते समय ऊना के पास बस का टायर भी पन्चर हो गया, जिससे यात्री काफी परेशान हुए उन्होंने बताया कि उक्त बस का धर्मशाला से दिल्ली तक का किराया 850 रूपया है जोकि सामान्य बस के किराए 315 रूपये के दोगुने से भी ज्यादा है। लेकिन सुविधाओं के नाम पर बस में कुछ भी नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि या तो बस किराया कम किया जाए या फिर इस रूट पर नई बसों का संचालान किया जाए, ताकि इसमें यात्रा करने वाले लोगों को अपने पैसों के बदले में उचित सुविधा मिल सके।