धवाला ने अधिकारियों को झूठे आंकडे पेश करने के लिये खूब लताड लगाई

ज्वालामुखी: प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रमेश धवाला ने आज देहरा के भुवनेश डोगरा स्टेडियम में आयोजित जनसूचना अभियान के तहत सूचना मेले में आये अधिकारियों को झूठे आंकडे पेश करने के लिये खूब लताड लगाई। धवाला के गुस्से का शिकार बने सर्वशिक्षा अभियान के जिला कांगडा के कार्यक्रम अधिकारी। रमेश के धवाला से पहले उन्होंने अपने संबोधन में संर्वशिक्षा अभियान के बारे में खूब कसीदे गढे। व दावा किया कि कई स्थानों पर बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। उनका दावा था कि ज्वालामुखी में भी सर्वशिक्षा अभियान के तहत ज्वालामुखी मंदिर में एक स्कूल चल रहा है। उसमें न केवल बेहतर हाजिरी है। बल्कि बच्चों की दशा व दिशा भी बदली है। लेकिन धवाला को उनका लंबा चौडा भाषण कतई रास नहीं आया।

धवाला ने मंच पर आते ही उन्हीं की जमकर क्लास ली। व करीब आधा घ्ंाटा सर्वशिक्षा अभिायान की बखिया उधेडने में लगा दिया। धवाला ने सीधे स्पाट लफजों में कह दिया कि कार्यक्रम अधिकारी झूठ बोल रहे हैं। व गलत आंकडे पेश कर रहे हैं। भाषण आगे बढा तो शिक्षा विभाग के दूसरे अधिकारी भी बगले झाांकने लगे। धवाला ने अफसोस जताया कि सरकार के महकमों के अधिकारी कई बार झूठ बोल जाते हैं। धवाला ने कहा कि जिस स्कूल की सफलता की बात की जा रही है। उसके बारे में वह इलाके के विधायक होने के नाते बखूबी जानते हैं। उन्होंने बताया कि इस स्कूल में राजस्थानी मजदूरों के बच्चे पढते हैं। लेकिन पढाई कागजों में होती है। वह कई बार देख चुके हैं कि यही बच्चे मंदिर के मुहाने पर भीख मांगते हैं। धवाला ने तमाम अधिकारीयों को सलाह दी कि वह गलत जानकारी कतई ने दें। व अपना धयान व्यवस्था में सुधार लाने को दें।

Demo