नाहन : शिक्षा खंड माजरा के तहत राजकीय उच्च विद्यालय कानसर में आदिवासी पखवाड़े के उपलक्ष्य में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न आदिवासी समुदायों की पारंपरिक वेशभूषा और नृत्यों की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में कक्षा सातवीं की छात्राएँ अहाना नेगी, नैन्सी, कृतिका शर्मा और अदिति ने रंग-बिरंगी आदिवासी पोशाकों में आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित अध्यापकों और विद्यार्थियों ने खूब सराहा।

विद्यालय की एक्टिविटी इंचार्ज बबिजा शर्मा ने बताया कि ऐसे आयोजन बच्चों में देश की विविध सांस्कृतिक धरोहर के प्रति प्रेम, सम्मान और जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ छात्रों के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ उनमें सामूहिकता और पारंपरिक मूल्यों की समझ को भी मजबूत करती हैं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रभारी रमन कुमार, किशोर भारद्वाज, अनिल शर्मा, कल्पना देवी, नेहा शर्मा, ललिता कुमारी, आदित्य कुमार, सुरेश शर्मा और कमलेश देवी सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।