नाहन : नेशनल हाईवे-7 (देहरादून-चंडीगढ़ मार्ग) पर बुधवार को धौलाकुआं के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी (नंबर UK 07FC-8510) पर सवार दो युवक पांवटा साहिब से नाहन की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे धौलाकुआं के समीप पहुंचे, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तुरंत उपचार हेतु पावंटा साहिब हस्पताल रेफर किया गया है।
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेन्द्र ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में एक युवक की जान चली गई है, जबकि एक अन्य का उपचार जारी है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और घायल को अस्पताल भिजवाया। फिलहाल मृतक और घायल की पहचान नहीं हो सकी है।
हादसे की सूचना मिलते ही हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हुआ, जिसे पुलिस द्वारा नियंत्रित किया गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।